Are you looking for best अच्छे विचार status? We have 392+ status about अच्छे विचार for you. Feel free to download, share, comment and discuss every status,quote,message or wallpaper you like.



Check all wallpapers in अच्छे विचार category.

Sort by

Oldest Status 151 - 200 of 392 Total

*परखो तो कोई अपना नही*
*समझो तो कोई पराया नहीं*

​फूल कभी दोबारा नहीं खिलते;
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते;
मिलते है लोग हजारों पर ;
हजारों गलतियां माफ़ करने वाले;
माँ बाप दोबारा नहीं मिलते।

रोटी पर घी और नाम के साथ जी लगाने से,
जिंदगी का स्वाद और इज्जत दोनों बढ़ती है ।

जिस दिन हमे यह समझ आ जाएगा की सामने वाला गलत नहीं उसका नज़रिआ हमसे अलग है उस दिन दुनिआ की सारी लड़ाईआं ख़तम हो जाएंगी..

❝ जीत ❞ किसके लिए ,
❝ हार ❞ किसके लिए ,
❝ ज़िंदगी भर ❞ ये ❝ तकरार ❞ किसके लिए..
जो भी ❝ आया' है वो ❝ जायेगा ❞ एक दिन यहाँ से ,
फिर ये ❝ इंसान ❞ को इतना ❝ अहंकार ❞ किसके लिए.

❝ सेवा करनी है तो - घड़ी मत देखो ❞
❝ प्रसाद लेना है तो - स्वाद मत देखो ❞
❝ सत्संग सुनाना है तो - जगह मत देखो❞
❝ बिनती करनी है तो - स्वार्थ मत देखो ❞
❝ समर्पण करना है तो - खर्चा मत देखो ❞
❝ रहमत देखनी है तो - जरूरत मत देखो ❞

सपने वो सच नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते है,
सपने वो सच होते है जिसके लिए आप सोना छोड देते है…

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.

” छु ले आसमाँ जमीँ की तलाश ना कर’
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर’
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त’
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर “.

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं ।

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है

इतना आसान नहीं है सफल होना,
लाखो लोगो से अलग हटकर
सोचना पड़ता है,
कामयाब होने के लिए ।

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ।

कठिन भाग्य पर काबू पाने के लिए केवल एक ही रास्ता है
और वह है कठोर परिश्रम

आप जितनी ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे,
परिणाम उतनी ही जल्दी प्राप्त होंगे ।

कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती
बल्कि संतोष लाती है ।

बिना कठोर परिश्रम सिर्फ परेशानियाँ बढ़ती है ख़ुशियाँ नहीं ।

हम सफलता से केवल उतना ही दूर है,
जितना की हम कड़ी मेहनत से दूर है ।

बड़े ही अजब कायदे है मेरे मुल्क के,
यहाँ भूख से जयदा धर्म पर बहस होती है ।

फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा..
खिलौनें, माशूका, रुतबा और फिर..ख़ुदा.!!

साथ रह कर जो छल करें, उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता
और
जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे,उससे बड़ा कोई मित्र हो नहीं सकता ।

कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया परमात्मा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।

किसी के सुख का कारण बनो, भागीदार नहीं... और दुख में भागीदार बनो कारण नहीं...!!!

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो ।

उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारो,
छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे ।

लौट आती है हर बार इबादत मेरी खाली....।
न जाने किस ऊँचाई पे मेरा 'खुदा' रहता है...।।

"मुस्कुराना" सीखना पड़ता है...!
"रोना" तो पैदा होते ही आ जाता हैं...!

आशियाने बनें भी तो कहाँ बनें जनाब,
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते

👌 *"जिंदगी की सच्चाई"* 👌
*एक रस्सी है जिसका एक सिरा ख्वाहिशों ने पकड़ रखा है, और दूसरा औकात ने,
इसी खींचातानी का नाम "जिंदगी" है......!

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन ये भी सत्य है कि वो कभी
नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें!!

जीवन का बहुत सीधा सा परिचय है,
आँसू वास्तविक है...और मुस्कान में अभिनय है !

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हैं ..
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखें..
आपका दिन मंगलमय हो..

जो इश्वर पेड़ों पर सोए हुए परिंदो को नींद में भी कभी गिरने नहीं देता,
वह इंसान को कैसे बेसहारा छोड़ सकता है..

*विधाता की अदालत की वक़ालत बड़ी प्यारी है...*
*ख़ामोश रहिये, कर्म देखिये, आपका मुकदमा ज़ारी है...* *🌟🌟..*😊

*ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना...*
*दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना.....✍*

जरूरतें और नींद,
जिंदगी में कभी पूरी नहीं होती !!🎸

किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा।

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदिर्श है,
प्रंतु दोनों में इतनी ताकत है कि नामूमकिन को मुमकिन बना देते हैं....

न में गिरा ओर न मेरी उमीदों के मीनार गिरे पर लोग मुछे गिराने में कई बार गिरे,
सवाल जहर का नहीं था वो तो में पी गया तकलीफ लोगो को तब हुई जब मै जी गया,
मुस्कराना सीखना पड़ता है रोना तो पैदा होते ही आ जाता है।

समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर सदा साथ नहीं देते परन्तु,
स्वभाव, समझदारी, स्तसंग और सच्चे रिश्ते सदा साथ देते है.

जिन्दगी जीने का मकसद खास होना चाहिए,
और अपने आप पर विश्सास होना चाहिए,
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती,
बस जीने का अंदाज होना चाहिए।

जिन्दगी एक कुल्फी की तरह है,
टेस्ट करो या वेस्ट पिघल तो रही है,
इसलिए जिन्दगी को टेस्ट करना सीखो।

वक्त गूंगा नहीं बस मौन है, वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है...

माना कि दुनिआ बुरी है हर जगह धोखा है
पर हम खुद तो अच्छे बने हमे किसने रोका है...

जीत की खातिर बस जूनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए

गम हो या हो ख़ुशी हर गुलिस्ता महकाया करते हैं,
मुस्कुराने की आदत है और मुस्कुराया करते हैं.!!

मन की संतुष्टी के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए
लोग चाहे तारीफ करें ना करें कमिया तो लोग भगवान में भी तलाशते रहते हैं..

अभी कांच हूँ इसलिए दुनिआ को चुबता हूँ,
जब आइना बन जाऊंगा पूरी दुनिआ देखेगी।

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना मै तुम्हें
तुम्हारी इजाजत के बिना भी हर पल देखता हूँ!!

अच्छे विचार Page 1

अच्छे विचार Page 2

अच्छे विचार Page 3

अच्छे विचार Page 4

अच्छे विचार Page 5

अच्छे विचार Page 6

अच्छे विचार Page 7

अच्छे विचार Page 8